Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाढ़ प्रभावित गाँव में तेजी से पनप रहा खुजली और बुखार, एक...

बाढ़ प्रभावित गाँव में तेजी से पनप रहा खुजली और बुखार, एक बच्ची की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर) गंगा इस समय गुस्से में है| जिसके चलते बाढ का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है| बाढ़ का पानी भरने से बीमारियों नें भी पैर पसारना शुरू कर दिया है| दवा वितरण करने गयी स्वास्थ्य टीम को सर्वाधिक खुजली और बुखार के मरीज मिले|
गुरुवार को मंझा की मडैया में अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम विजेंद्र सिंह आदि नाव से पंहुचे| उसके साथ डॉ० गौरव मिश्रा, डॉ० संदीप सिंह व फार्मासिस्ट शाबिर हुसैन आदि भी ग्रामीणों स्वास्थ्य दवा वितरण करने पंहुचे|  इस दौरान टीम नें कुल 172 मरीजों को दवा दी| जिसमे अधिकतर मरीज बुखार, खुजली और आँखों की समस्या से बीमार मिले| जिन्हें दवा का वितरण किया गया| वही जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अमृतपुर के बलीपट्टी रानी गाँव का दौरा किया| बाढ के कारण जिलाधिकारी की कार आगे नही जा सकी| उन्होंने वही पर अवश्यक दिशा निर्देश दिये| बलीपट्टी से मंझा की मडैया के बीच पुल निर्माण के लिए पुल निर्माण कराने  को शासन को रिपोर्ट भेजनें को कहा|
बुखार से बालिका की मौत
बीते कई दिनों से मंझा की मडैया निवासी 14 वर्षीय कीर्ति पुत्री भईया लाल  बुखार से जूझ रही बालिका की मौत हो गयी| माँ कमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है| बताया जा रहा है कि बाढ़ अधिक होनें से परिजन बालिका को साधन के आभाव में उपचार के लिए नही ले जा पाये| जिससे उसकी मौत हो गयी|
एसडीएम विजेंद्र सिंह नें  बताया कि बालिका को टीम के द्वारा दवा भेजी जा रही थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments