Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEराखी बांधने को जेलों पर उमड़ी बहनों की भीड़

राखी बांधने को जेलों पर उमड़ी बहनों की भीड़

फर्रुखाबाद: रक्षाबंधन पर जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों की भारी भीड़ उमड़ी। भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल प्रशासन से बंदियों से परिजनों को नि:शुल्क मुलाकात कराई। भाइयों को राखी बांधकर बहनों ने खुशी जताई। वही भविष्य में शांति प्रति जीवन जीनें का वचन लिया |
गुरुवार को रक्षाबंधन त्योहार पर जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों की भीड़ सुबह की जिला जेल व सेन्ट्रल जेल के बाहर जुटनी शुरू हो गई थी। 15 अगस्त को जेल अवकाश होनें के बाद भी बहनों की भाइयों से मिलने की उत्सुकता को देखते हुए सेन्ट्रल जेल
के वरिष्ठ जेक अधीक्षक एसएमएच रिजवी व जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह नें नि:शुल्क मुलाकात शुरू करा दी थी। वहां बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और जल्द रिहाई मांग भगवान से करते हुए उनका मुंह मीठा कराया।
बहनों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए महिला पुलिस की अलग से व्यवस्था की गई थी। भाइयों से खुली मुलाकात व राखी बांधकर लौट रहीं बहनों ने जेल अधिकारियों को साधुवाद दिया।
सेन्ट्रल जेल व जिला जेल में केवल बहनों की ही हुई मुलाकात
सेन्ट्रल जेल और जिला जेल में अवकाश होने के बाद भी जेल अधिकारीयों ने बीच का रास्ता निकालते हुए केबल बहनों की ही मुलाकात करायी| जिला जेल में कुल 450 बंदियों को उनकी 801 बहनों नें राखी बांधी| इसके साथ ही 280 बंदियों से 500 बहनों नें मिल राखी बाँधी| वही पुरुषों की मुलाकात ना होनें पर वह मायूस दिखे|
जिला जेल में महिला बंदियों से मिले पांच भाई
जिला जेल में बंद महिला बंदियों से बाद में उनके भाईयों की मुलाकात करायी गयी| जिसमे चार महिला बंदियों से उनके पांच भाईयों से भेट की|
जिला जेल अधीक्षक को एडीएम ने लगाया प्रशंसा चिन्ह
शासन द्वारा भेजे गये प्रशंसा चिन्ह को जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम की वर्दी पर अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव नें लगाकर बधाई दी| उन्हें यह सम्मान जेल में सुधारात्मक कार्य करने की दिशा में दिया गया है| इसके साथ ही उन्होंने ध्वजारोहण कर बंदियों  को फल वितरण भी किया|
जेलर सहित 15 को मिला प्रशंसा पत्र
जिला जेल में बेहतर कार्य करने पर जेलर गिरिजा शंकर यादव, चिकित्साधिकारी विजय अनुरागी, उपकारापाल जितेन्द्र कुमार यादव, उप कारापाल अखिलेश कुमार मिश्रा, कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार, प्रेम कुमार, मोटर बाइडिंग प्रशिक्षक रामकुमार,जेल हेड वार्डर चन्द्र शेखर यादव, जेल वार्डर नीरज कुमार, अनूप कुमार, संजीब कुमार, सुशील पाल, महिला वार्डर रचना कटियार को जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह नें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया|
तीन बंदियों को मिली आजादी
जिला जेल में बंद टीटू, कुलदीप व राजीव को जुर्माना जाम करने पर शासन के आदेश पर रिहाई मिल गयी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments