Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामलीला की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर कमेटी चिंतित

रामलीला की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर कमेटी चिंतित

फर्रुखाबाद: श्रीराम लीला मंडल की तरफ से आयोजित बैठक में रामबारात को और अधिक भव्यता के साथ निकाले पर विचार व्यक्त किये गये| इसके साथ ही साथ कमेटी नें रामलीला की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने पर भी चिंता जाहिर की गयी|
नगर के रोड बेज बस अड्डे के निकट स्वराज कुटीर में कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्ष रामलीला में 12 लाख रूपये का वजट खर्च हुआ था इस बार भी इतना ही वजट खर्च होने का अनुमान है|
कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि रामबारात को टाउन हाल से निकाला जाये| जिसका बैठक में ही दूसरे सदस्यों ने विरोध करे दिया | उन्होंने कहा कि दशकों से जंहा से रामलीला निकली है वहीं से निकलेगी| नई परम्परा नही डाली जायेगी|
अध्यक्ष डॉ० रजनी सरीन नें कहा कि रामलीलागड्डा में रामलीला कमेटी की बहुत सी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है| उसको खाली करानें का प्रयास किया जायेगा| राम बारात और  अधिक भव्यता के साथ निकाला जायेगा| इस दौरान किशन कन्हैया सक्सेना, अर्पित गुप्ता, कपिल गुप्ता, कुक्कू चौहान, विवेक मिश्रा, राकेश सारस्वत, गोपाल कृष्ण अग्रवाल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments