फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) डायल 100 पुलिस में तैनात सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
जनपद औरैया के तिलक नगर प्रेम नगर निवासी जसकरन पुत्र रामकिशन डायल 100 की गाड़ी 2656 पर हेडकांस्टेबल के पद पर मोहम्मदाबाद में तैनात था| वह कोतवाली के ही सरकारी पुलिस आवास में रह रहा था|
शनिवार सुबह तकरीबन आठ बजे उसे डियूटी पर जाने के लिए कहने सिपाही सुनील कुमार दुबे उसके कमरे पर पंहुचा तो पता चला कि जसकरन अपनी चारपाई पर मृत लेटा था| उसके पास ही जमीन पर बहुत सारा खून पड़ा था| बताया जा रहा है कि खून उसके मुंह के आया था|
सिपाही सुनील दुबे नें घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को अवगत कराया|
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा आदि मौके पर पंहुचे|
मृतक की पत्नी रूबी आदि भी परिजनों के साथ मौके पर आ गयी| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सिपाही नें वर्ष 1983 में पुलिस सेवा में भर्ती हुआ था| उसका लिबर से सम्बन्धित बीमारी का इलाज भी चल रहा था|
एसपी के निर्देश पर दरोगा राजेश कुमार नें शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
डायल 100 के सिपाही की मौत, एसपी ने की पड़ताल
RELATED ARTICLES