फर्रुखाबाद: रेलवे ट्रेक मैंन के साथ उसकी प्रेमिका की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली| घटना की सूचना परपुलिस मौके पर पंहुची और शवों को लोहिया अस्पताल भेजा| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
जनपद कन्नौज के सौरिख हुसैनपुर कारव निवासी 30 वर्षीय दिनेश मौर्य रेलवे में ट्रेक मैंन के पद पर कार्यरत था | उसका विवाह बीते 20 अप्रैल 2019 को कन्नौज निवासी संध्या के साथ हुआ था| दिनेश रेलवे कालोनी फर्रुखाबाद में कमरा नम्बर 18 पी में रह रहा था|
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसका प्रेम प्रसंग नगला खैरबंद निवासी 18 वर्षीय पूजा यादव पुत्र वीरेंद्र यादव के साथ चल रहा था| बीती रात दिनेश और पूजा के शव दिनेश के सरकारी आवास में छत के कुंडे में रस्सी से झूलते मिले|
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और शव को नीचे उतार कर लोहिया अस्पताल भेजा| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है|
प्रेमिका संग रेलवे आवास में फांसी पर लटकी मिली ट्रेक मैंन की लाश
RELATED ARTICLES