फर्रुखाबाद: उत्तर-प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव एशोसिएशन के निर्देश पर फर्रुखाबाद यूनिट के सभी दवा प्रतिनिधियों ने भारत सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा|
अपनी मांगों को लेकर दवा प्रतिनिधि जिलाधिकारी कार्यालय नारेबाजी करते हुए पंहुचे और नगर मजिस्ट्रेट को केन्द्रीय श्रम मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने मांग कर कहा कि दवा प्रतिनिधियों के हित में प=पूर्व में बने कानूनों को जल्द से जल्द लागू किया जाए|
सेल्स प्रमोशोंनल इम्पलाय एक्ट (1976) के पहले से निर्धारित कानूनों को लागू किया जाये| पिछले कई वर्षों से मांगी जा रही न्यूनतम वेतन जो कि 24000 होनी चाहिए उसे भी लागू किया जाये|
इस दौरान अध्यक्ष दीपक प्रकाश दुबे, अजित तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, अनूप त्रिवेदी, अतुल शर्मा, प्रतीक त्रिवेदी, विजय सोमबंशी, मोहन दुबे, अंकित शाक्य, कुलदीप कटियार, गौरव जौहरी, राघवेन्द्र मिश्रा व सौरभ अरोड़ा आदि रहे|
सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ यूपीएमएसआरए का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES