व्यवस्था सँभालने को घर घर कुण्डी खटका रहे सेम्फेल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अंबेडकर ग्रामों का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी रिग्जिन सेम्फेल ने कई ग्रामों के विद्यालयों में जाकर बच्चो को मिलने वाली किताबों, ड्रेस एवं मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं ग्रामों की गंदगी से भरी टूटी गलियों को देखकर रोष प्रकट किया और इसे अतिशीघ्र सुधारने के निर्देश दिए| श्री सेम्फेल जनता को इक्कठा कर दरबार लगाने की बजाय गाँव की गली गली पैदल घूम जनता के दुःख दर्द पूछते नजर आये| मनरेगा मजदूरों द्वारा काम कराने के बाद भुगतान न होने की हकीकत से रूबरू भी हुए| हालाँकि ज्यादातर दौरे अम्बेडकर गाँव के थे जहाँ विकास के लिए पिछले महीनो में मनरेगा की मद में कई कई लाख गाँव को चमकाने के लिए अतिरिक्त दिए गए थे और मायावती के दौरों को लेकर विशेष विकास भी कराया गया था|

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लहर रजा कुलीपुर, नीवलपुर ग्रामों के विद्यालयों में जकार बच्चों से उनकी पढाई के बारे में पूंछ-तांछ की तथा अभिवाकों से बच्चों को विद्यालय भेजने को कहा|

डीएम ने विद्यालयों के निरीक्षण के समय बच्चों से उनको मिलने वाली किताबों, छात्रवृत्ति, ड्रेस आदि के बारे में जानकारी की| हंसापुर गौराई के प्राथमिक विद्यालय में स्वयं मध्यान्ह भोजन का जायका लिया तथा वीडीओ को गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन सामिग्री उपलब्ध कराने को कहा|

अंबेडकर ग्राम गुसरापुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गाँव की सीसी रोड के जोड़ ठीक करने तथा तालाबों की मरम्मत करने के निर्देश दिए| इस दौरान जिलाधिकारी ने गाँव वालों से राशन वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की तो गाँव वालों ने बताया कि राशन काफी समय से वितरित नहीं किया गया है|

उलियापुर की गलियों में गन्दगी देखकर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत का वेतन रोकने का आदेश दिया| जिलाधिकारी ने ब्राहिमपुर जागीर, फतेहपुर परियूली, चम्पतपुर आदि ग्रामों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनको अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए|