बदायूं: जिले में फैले जानलेवा डेंगू ने जिला अस्पताल के फार्मेसिस्ट और शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता की बेटी को भी चपेट में ले लिया है। जिले में अब तक २३७ लोग डेंगू की गिरफ्त में आ चुके हैं। वकील की बेटी का इलाज बरेली में चल रहा है। बताते हैं कि बरेली के सभी अस्पतालों में बदायूं के मरीजों की संख्या अधिक है।
जिले में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल के फार्मेसिस्ट डॉ. वीके मिश्र की पत्नी अर्चना शंखधार (४२) को भी डेंगू ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बताया जाता है कि वह कई दिन से बीमार चल रही थीं। जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई। इधर, मधुवन कालोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता की छोटी बेटी को डेंगू की पुष्टि हुई है।
स्वतंत्र प्रकाश ने कहा सरकारी अस्पतालों में जो सुविधाएं होती हैं वहीं इलाज डेंगू के मरीज को दिया जाता है। सेहत महकमे की मनमानी को लेकर वकीलों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से भी जल्द मिलेगा ताकि गरीबों का निजी अस्पतालों में आर्थिक दोहन न हो सके।
इधर, बता दें कि जिले में डेंगू से अब तक ४२ लोगों की मौत हो चुकी है और पीड़ित लोगों की संख्या २३७ पहुंच गई है। बावजूद इसके सेहत महकमे पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है