Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस नें आजम खां के बेटे व विधायक अब्दुल्ला को लिया हिरासत...

पुलिस नें आजम खां के बेटे व विधायक अब्दुल्ला को लिया हिरासत में

रामपुर: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें जौहर यूनिवर्सिटी से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस लाइन ले गई है।
पुलिस मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी में मंगलवार से सर्च अभियान चला रही है। यहां मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबों की तलाश की जा रही है। ढाई हजार किताबें बरामद हो चुकी हैं और चार कर्मचारी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बुधवार को सर्च अभियान के दौरान विधायक अब्दुल्ला भी पहुंच गए। वह यूनिवर्सिटी के सीईओ भी हैं। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई। उनके समर्थक भी हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए पुलिस लाइन ले गई।
अब्दुल्ला के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार ही उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में फर्जी अभिलेखों के जरिये पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। दूसरी ओर बुधवार को यूनिवर्सिटी गेट पर बाहर के कई सपा नेता पहुंचे। इनमें जौनपुर के पूर्व विधायक और साधु समाज के एक महात्मा भी थे। उन्होंने भी आजम खां के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को उत्पीड़न की कार्रवाई बताया और कहा कि जनता सब देख रही है। सरकार को जनता सबक सिखाएगी।गलत तथ्यों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में केस है दर्ज
गलत तथ्यों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पुलिस ने सांसद आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा सिविल लाइंस कोतवाली में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना की ओर से कराया है। अब्दुल्ला स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला की ओर से असत्य व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया गया है और उपयोग में लाया जा रहा है। पासपोर्ट संख्या जेड 4307442 दिनांक 10 जनवरी 2018 को जारी हुआ है। इसमें अब्दुल्ला की जन्मतिथि 30 सितंबर, 1990 दर्शायी गई है, जबकि शैक्षिक प्रमाण पत्रों में पहली जनवरी 1993 है।
धोखाधड़ी और पासपोर्ट एक्ट की लगी है धारा
आरोप है कि पासपोर्ट का प्रयोग आर्थिक लाभ हेतु व्यापार एवं व्यवसाय संबंधी विदेश यात्राओं तथा विभिन्न संस्थाओं में पहचान पत्र आइडी के रूप में विभिन्न पदोंं के आवेदन में किया गया है। दूसरी ओर शैक्षिक प्रमाण पत्रों का प्रयोग भी आर्थिक लाभ हेतु शैक्षिक संस्थाओं की मान्यताओं व आइडी के लिए किया गया है। अब्दुल्ला आजम की शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट का विवरण जन्मतिथि व जन्मस्थान विरोधाभासी है। बावजूद इसके विधायक सभी दस्तावेजों का प्रयोग जरूरत के अनुसार जानबूझकर अनुचित लाभ लेने के लिए कर रहे हैं। सिविल लाइंस कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि भाजपा नेता की ओर से विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धोखाधड़ी और पासपोर्ट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments