फर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला नसवंदी शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में 14 महिलाओं ने नसवंदी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमे 9 महिलाओं की नसवंदी हो पाई, 5 महिलाएं नसवंदी योग्य नहीं मिली तो उन्हें अन्य साधन उपलब्ध कराये गए |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह ने बताया कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत आने बाले जिलों में नसबंदी अपनाने वाले पुरुषों को प्रोत्साहन राशि के रुप में 3,000 रुपये और महिलाओं को 2,000 रूपये की राशि दी जाती है। साथ ही नसबंदी के लिए दंपति को अस्पताल लाने वाली आशाओं को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपये और महिला नसबंदी पर 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। पीपीआईयूसीडी लगवाने बाली महिला को 300 रूपए और सेवा प्रदाता को 150 रूपए की धनराशि दी जाती है | अंतरा इंजेक्शन अपनाने वाली महिलाओं को 100 रुपये की राशि दी जाती है। वहीं इन महिलाओं को लाने वाली आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
देखा जाये तो महिला नसवंदी की तुलना में पुरुष नसवंदी आसान होती है, ना कोई चीरा टांका और पुरुष उसी दिन घर जा सकता है, और उसके पुरुषत्व में भी कोई कमी नहीं आती है| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद की बीपीएम पारुल ने बताया कि 11 जुलाई से अब तक 6 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 26 महिलाओं ने कापरटी, 93 महिलाओं ने साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और 9 महिलाओं ने नसवंदी करा कर परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की|
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदावाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरी शरण माधव, यूनिसेफ के डीएमसी तारिक, बीसीपीएम जनक सिंह, एएनएम आदि लोग मौजूद रहे |
परिवार नियोजन अपनाने में महिलायें पुरुषों से आगे
RELATED ARTICLES