फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) विवाहिता के साथ दहेज को लेकर मारपीट करने के साथ ही उसको बंधक बनाकर जलाने का प्रयास किया गया| जिससे उसका पैर जल गया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने पति-सास व ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है|
थाना जहानगंज के ग्राम बन्दरखेड़ा निवासी कैलाश चन्द्र पुत्र रामप्रकाश नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री रेनू देवी का विवाह 13 वर्ष पूर्व विनोद पुत्र रामऔतार निवासी नगला थनी मोहम्मदाबाद के साथ किया था| लेकिन दहेज की मांग को लेकर आये दिन ससुराल वाले मारपीट करने लगे| बीते 17 जुलाई को पुत्र को कमरे में बंधक बनाकर उसको मिट्टी के तेज से जलाने का प्रयास किया| जिससे उसका पैर जल गया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने रेनू के पति विनोद कुमार, सास रामबेटी,ससुर रामऔतार के खिलाफ 498-ए, 307, 342 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| जाँच दरोगा महेश कुमार को दी गयी है|
विवाहिता को बंधक बनाकर जलाया, तीन के खिलाफ मुकदमा
RELATED ARTICLES