फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने एक ही गाँव के पांच घरों में ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और पुलिस की सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी| ग्रामीणों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश है| पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी लेकिन कोई पता नही चला|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहार पखना निवासी गिरीश चन्द्र परिहार पुत्र पूरन सिंह परिहार के साथ उनका दामाद ऋषि पुत्र आनन्द भी रहता है| बीती रात गिरीश अपने परिवार के साथ सो रहे थे|
तभी चोरों ने घर में प्रवेश किया|चोरों ने कमरे में रखे 60 हजार रूपये आधा दर्जन अंगूठी, दो सोने की चेन, आधा किलो चांदी, ब्रजबाला आदि चोरी कर ली|
दूसरी घटना इसी गाँव में रक्षपाल पुत्र भारत सिंह के घर की |जंहा मेंन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने प्रवेश किया लेकिन कुछ ले जाने में सफल नही हो सके| वही इसी गाँव के रनवीर पुत्र नेत्रपाल के घर भी वह दाखिल हुए और उन्होंने कमरे में रखी अलमारी तोड़ी लेकिन उसमे उन्हें कुछ भी हासिल नही हुआ | बदन पाल पुत्र राजकुमार के घर घुसे चोर 53 हजार की नकदी चोरी कर ले गये|
घटना की सूचना मिलने पर पखना चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने मौके पर आकर जाँच पड़ताल की| पुलिस को तहरीर दी गयी|
पांच घरों के ताले तोड़ लाखों के जेवरात व नकदी साफ़
RELATED ARTICLES