Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहंगामे के बीच हुआ सीसीआईएम का मतदान

हंगामे के बीच हुआ सीसीआईएम का मतदान

फर्रुखाबाद: भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद (सीसीआईएम) के सदस्य पद हेतु हुआ मतदान हो-हल्ला के बीच सम्पन्न हुआ| वैलेट लखनऊ भेजे जायेंगे जंहा मतगणना होगी|
फतेहगढ़ के जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय में बनाये मतदान केंद्र में मतदान हुआ| पूरे प्रदेश में आयुर्वेद के सदस्य हेतु चार पद है जिसके लिए 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे| वही यूनानी में दो सदस्य के पद है| जिसके लिए 9 प्रत्याशी मैदान में थे| कुल जिले में 524 मत था|
सहायक चुनाव अधिकारी डॉ० महेंद्र पाल सिंह ने बैलेट को प्रत्याशियों के एजेंटो को दिखाने से मना कर दिया तो उन्होंने हंगामा किया| सहायक चुनाव अधिकारी ने कहा की मतपेटी से बैलेट निकाल कर दिखाने का कोई नियम है ही नही| जिस पर एजेंटो ने हंगामा काटा| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे|
वही लखनऊ से चुनाव लड़ रहे मनोज मिश्रा के समर्थन में सपा महानगर अध्यक्ष विजय यादव, डॉ० अनार सिंह यादव, आलोक दीक्षित पंहुचे| सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया की बैलेट सील करके लखनऊ भेजे जायेगे| वही मतगणना होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments