Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचोरी के जेबरात बेचने के शक में पुलिस ने महिला सहित तीन...

चोरी के जेबरात बेचने के शक में पुलिस ने महिला सहित तीन को दबोचा

फर्रुखाबाद: संदिग्ध रूप से जेबरात बेचने की फ़िराक में घूम रहे महिला सहित तीन को पुलिस नें दबोच लिया| उनके पास फ़िलहाल एक चांदी का सिक्का और कुछ नकदी बरामद हुई है| पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट आलू मंडी रोड़ पर भाजपा के किसान मोर्चा नेता धर्मेन्द्र कटियार के भाई उपेन्द्र कटियार की परचून की दुकान है| बीते मंगलवार को उनकी दुकान पर एक संदिग्ध आया और उसने उन्हें एक चांदी की तरह दिखने वाला सिक्का दिया| संदिग्ध ने कहा कि उसने पास इस तरह के काफी सिक्के और एक सोने का हार है यदि वह चाहे दो उसको कम कीमत पर खरीद सकता है|
उसने दोबारा आने की बात कही और संदिग्ध चले गये| जिसके बाद गुरुवार को दो युवक और एक महिला उनकी दुकान पर पुन: पंहुची और जेबरात खरीदने की बात कही| जिस पर दुकानदार उपेन्द्र को शक होनें पर उसने सेंट्रल जेल चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी| पुलिस ने तीनो को हिरासत में ले लिया| कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी भी मौके पर आ गयी| आरोपियों से पड़ताल की|
उन्होंने अपने नाम राजाराम पुत्र नारायण सिंह निवासी बरमपुवा आलमबाग़ लखनऊ, शत्रुघन पुत्र हरीशरण सोलंकी निवासी रामदेख नागपुर व महिला ने अपना नाम लखमियां पत्नी प्रेम शंकर नौबस्ता कानपुर बताया| पुलिस को उसके पास एक चांदी जैसा दिख रहा सिक्का और 350 रूपये की नकदी बरामद हुई| पुलिस तीनो को जाँच पड़ताल के लिए लिए ले गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments