फर्रुखाबाद: अपने साथी सभासद और पूर्व सभासद के खिलाफ पीटीओ को पीटने के मामले में दर्ज कराये गये मुकदमें के खिलाफ सभासद लामबंद हो गये| उन्होंने मुकदमे का कड़ा विरोध किया है|
नगर के नीवाचुआत स्थित एक गेस्ट हॉउस में बैठक का आयोजन किया गया|जिसमे नोटरी अधिवक्ता पूर्व सभासद मनोज अग्निहोत्री व गंगानगर के वर्तमान सभासद अभिषेक अग्निहोत्री (डब्बू) के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमें के खिलाफ आवाज सभी सभासदों नें बुलंद की| सभासदों नें चेतावनी दी की यदि पुलिस ने कोई कार्यवाही की तो सभी सभासद आन्दोलन की राह पकड़ेंगे|
इस सम्बन्ध में अधिकारीयों से वार्ता की जायेगी|
रावेश मिश्रा, अनिल यादव, अतुल शंकर दुबे, धर्मेन्द्र कनौजिया, असलम शेर खां, अनुभव कनौजिया, आफ़ताब अंसारी, आमीर खलीफा, लल्ला वर्मा सभासद संजीव बाजपेई आदि रहे|
साथी पर मुकदमा दर्ज होनें से लामबंद हुए सभासद
RELATED ARTICLES