फर्रुखाबाद: बीते लगभग एक सप्ताह से लोहिया अस्पताल में भर्ती हलवाई की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैवतपुर गढिया निवासी 62 वर्षीय श्रीकृष्ण वाथम को परिजनों ने बीते सोमवार को मधुमेह की समस्या की चलते लोहिया अस्पताल में भर्ती किया था| मृतक श्रीकृष्ण के छोटे भाई रामकृष्ण ने बताया कि उसका इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा था| शनिवार को श्रीकृष्ण की लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी|
श्रीकृष्ण की मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया| मृतक के भाई रामकृष्ण नें परिजनों के साथ हंगामा कर दिया| परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया| हंगामें की सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को समझा कर शांत किया| परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी| चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिली है| जाँच की जा रही है|
हलवाई की मौत पर परिजनों नें काटा हंगामा
RELATED ARTICLES