कन्नौज:गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर गांव सराय प्रयाग में गुरुवार की आधी रात हुए हादसे से लोगों के दिल दहल गए। घर के बाहर जीटी रोड के किनारे सो रहे सात लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दंपती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। सीएचसी से घायलों को तिर्वा रेफर कर किया गया है। हादसे का शिकार लोग कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करते थे।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का गांव सराय प्रयाग जीटी रोड के किनारे बसा है। गांव में ही घर के बाहर 35 वर्षीय सोनेलाल, उनकी पत्नी 32 वर्षीय गुडिया और बेटा 11 वर्षीय देवा तथा पड़ोसी श्यामू अपने 10 वर्षीय बेटे साहिल व आठ वर्षीय अब्बू चारपाई पर सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे अनियंत्रित ट्रक सभी को रौंदता हुआ सोनेलाल के घर में घुस गया। हादसे में सोनेलाल, गुडिय़ा, साहिल और अब्बू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामू, रंजीत और देवा घायल हो गए|
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद समेत पुलिस कर्मी पहुंचे। घर मे घुसे ट्रक को पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया और कोतवाली में खड़ा करवा दिया। हादसे की सूचना पर राज्यमंत्री अर्चना पांडे भी पहुंची हैं।
दर्दनाक हादसा,घर के बाहर सो रहे सात लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत
RELATED ARTICLES