Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी की क्लास में अफसर फेल,अधिकारियों पर गिरी गाज, हटाये गये...

सीएम योगी की क्लास में अफसर फेल,अधिकारियों पर गिरी गाज, हटाये गये महराजगंज एसडीएम

गोरखपुर/कुशीनगर: कुशीनगर में गोरखपुर मंडल के तीन जिलों देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर काफी तल्ख दिखे। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बैठक की शुरुआत ही उन्होंने अधिकारियों की जवाबदेही तय करने व जनता को मिलने वाली सुविधाओं से शुरू की। समीक्षा बैठक के दौरान अपने पद के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के लिए सीएम ने महाराजगंज सदर एसडीएम सत्यम मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि कुशीनगर जिले के पडरौना व सेवरही में विद्युत व्यवस्था काफी खराब स्थिति में है। इस पर फौरी रूप से कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत पडरौना हंसराज कौशल व अधिशासी अभियंता सेवरही एएच खान के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीएम को निर्देशित किया। देवरिया जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने का निर्देश दिया। बैठक में स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण, आवास व पेंशन योजना आदि सभी बिन्दुओं पर प्रभावी कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती, सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे, महाराजंगज पंकज चौधरी, देवरिया रमापति राम त्रिपाठी, विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी, विधायक हाटा पवन केडिया, विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध, विधायक नौतनवां अमन मणि त्रिपाठी, एडीजी गोरखपुर जोन दावा शेरपा, कमिश्नर जयंत नार्लिकर, आइजी जयनारायण सिंह, जिलाधिकारी कुशीनगर डा. अनिल कुमार सिंह, डीएम देवरिया अमित किशोर आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हर हाल में चालू होगा कुशीनगर एयरपोर्ट
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कुशीनगर में  इंटरनेशनल एयरपोर्ट शीघ्र शुरू होगा। रविवार को कुशीनगर में समीक्षा बैठक के बाद सर्किट हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को खारिज करते हुए कहा कि हर हाल में एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होगी। कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर इसको लेकर आम जन को गुमराह कर रहे हैं।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार की प्राथमिकता में है और लगभग सभी औपचारिकताएं व कार्य पूरे कर लिए गए हैं। शीघ्र ही उड़ान शुरू करने की ओर कदम बढ़ाया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कुशीनगर में बेहतर कार्य हो रहा है। आम आदमी को राहत मिल रही है। कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि अपराध और अपराधियों पर एक साथ नकेल कसने का कार्य किया गया है।
गाेरखपुर में भी समीक्षा बैठक
कुशीनगर के बाद सीएम गोरखपुर में भी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। समीक्षा बैठक के बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। वह सोमवार की सुबह आठ बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments