फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मेरे भाई हेलमेट लगाया करो, जान प्यारी नहीं है क्या, यह अल्फाज पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के है| सोमवार शाम एसपी ने बगैर हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों को समझाते हुए यह विचार व्यक्त किए। पुलिस अधीक्षक मित्र की भूमिका में सड़क पर उतरे थे। उन्होंने पुलिस के जवानों के साथ बाजार की सभी सड़कों पर रुट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में बातचीत भी की।
कोतवाली से शुरु फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे एसपी सड़क की पटरी पर दुकान लगा कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, ठेले खोमचे वालों को एक मित्र की तरह समझा कर भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी।
एसपी ने कहा कि इस अतिक्रमण से हर किसी को परेशानी होती है। ऐसे में आप सभी अपने सीमा के अंदर रहे। चेतावनी के बाद दुकान लगाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। फ्लैग मार्च करते हुए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को समझाया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार आदि रहे|
दरोगा की लगायी क्लास
फ्लेग मार्च के दौरान दरोगा जेपी चौहान ने एक बाइक को एसपी के निर्देश पर बाद भी छोड़ दिया| जिसके बाद एसपी का पारा चढ़ गया| जिस पर उन्होंने दरोगा की क्लास लगा दी|
एसपी ने बताया की सीएम योगी के निर्देश पर जिले भर में पुलिस सड़क पर चल फ्लेग मार्च कर रही है| जिससे अपराधियों पर शिंकजा कसा जा रहा है|
एसपी ने लोगों को दी हेलमेट व सीटबेल्ट लगानें की सलाह
RELATED ARTICLES