फर्रुखाबाद: श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया| जिसमे बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया|
नगर के एनएकेपी इंटर कालेज में समापन समारोह का शुभारम्भ सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर किया| कार्यशाला व्यवस्थापक नयन क्राफ्ट सेंटर के संचालक नरेंद्र पाण्डेय ने कार्यशाला की रूपरेखा पेश की| संयोजिका रमा पाण्डेय ने सभी का स्वागत किया| छात्राओं ने
एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये|
इस अवसर पर रागिनी, दीपा मिश्रा, प्रीती गुप्ता, स्नेहा प्रजापति, सोनी मिश्रा, मुफीदाबानो, पूजा वर्मा , वन्दना मिश्रा के निर्देशन में हैण्डी क्राफ्ट, ब्यूटीशियन, सिलाई, ढोलक, कड़ाई, मेंहदी, पेंटिंग, किरोशिया, स्टिक वर्क , पाट डेकोरेशन, डोरी वर्क आदि का प्रदर्शन मंच पर अपनी स्वनिर्मित कला कृतियों के साथ किया।
अध्यक्ष नवीन मिश्रा ‘‘नब्बू‘‘ ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया| कार्यक्रम में रितिक पाण्डेय, रचित पाण्डेय, रामजी द्विवेदी, गौरव बाजपेई वाजपेयी आदि रहे|