Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएचसी में उपचार के लिए भटक रहे नवजातों के परिजन

सीएचसी में उपचार के लिए भटक रहे नवजातों के परिजन

फर्रुखाबाद:( राजेपुर) सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लाख प्रयास करे| लेंकिन यंहा मासूमों के उपचार तक के लाले है| मरीजों को दवा तो दूर उन्हें सही रास्ता बताने में धरती के भगवान मुंह फेर रहे है|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक ताजा मामला देखने को मिला जब चार मासूमो को दवा या सही दिशा में से कुछ भी नही मिला| सीएचसी में ग्राम गौटिया निवासी बृजेश की पत्नी सीमा, हरीशरण की पत्नी लक्ष्मी, नगरिया गिरधर निवासी नेहा पत्नी सोरन सिंह, कस्बा निवासी अंकित पत्नी सोनम के प्रसब हुआ| चारों के नवजात बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गयी|
परिजनों का आरोप है कि जब वह चिकित्सक के आवास पर गये तो चिकित्सक तनिम साबिर ने उन्हें टरका दिया| उन्हें यह भी नही पता की अब नवजात बच्चो को कहा ले जाये|
सीएचसी प्रभारी डॉ० प्रमित राजपूत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है| जानकारी करके बच्चो को लोहिया रिफर किया जायेगा| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments