फर्रुखाबाद: शनिवार शाम अचानक आग लगने से एक ही गाँव के एक दर्जन झोपडी जलकर राख हो गयी |दमकल ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के पंखियन की मढैया में शनिवार शाम अचानक आग लग गयी|आग लगने से नसीम पुत्र मुन्ना, भूरा पुत्र मेहदी हसन, अली हसन पुत्र नासीर, मो० हुसैन पुत्र फजल हुसैन, करीम पुत्र हुसैन, मुन्नी बेगम पत्नी अली दराज, मतीन पुत्र अली दराज, अंसार पुत्र काले खां सहित कुल एक दर्जन झोपडी आग की चपेट में आने से जल गयी| आग लगने की जानकारी होनें पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| ग्रामीणों ने पम्प आदि चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया| जिसके बाद दमकल मौके पर आ गयी| दमकल ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| घटना की सूचना पर तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार व बीबीगंज चौकी इंचार्ज उदय नारायण शुक्ला आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की |चौकी इंचार्ज ने बताया कि आग लगने का कारण पता नही चला है| जाँच की जा रही है|
आग लगने से एक दर्जन गरीबों की झोपड़ी जलकर राख
RELATED ARTICLES