फर्रुखाबाद: बीते दिन गंगा नहाने गये रोडवेज चालक की उसमे डूबने से मौत हो गयी| उसका शव शनिवार को गंगा में तैरता हुआ मिला| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरी गेट शांति नगर पजाबा निवासी 55 वर्षीय विजय कुमार मिश्रा रोडवेज में चालक पद पर कार्यरत थे| वह फ़िलहाल फर्रुखाबाद बस अड्डे पर पूंछतांछ कार्यालय में बैठ रहे थे|
विजय मिश्रा के पुत्र आशीष नें बताया कि पिता शुक्रवार शाम को पांचाल घाट पर गंगा नहाने गये थे| लेकिन शाम को घर लौट के नही आये| सुबह उनका शव पांचाल घाट पर गंगा में तैरता मिला| विजय मिश्रा की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने शव को लगभग 9:30 बजे लोहिया अस्पताल भेजा| मृतक की पत्नी विनीता पुत्र आशीष व आनन्द का रो-
रो कर बुरा हाल हो गया| पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अंकुश राघव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
गंगा में डूबने से रोडवेज चालक की मौत
RELATED ARTICLES