Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करेंगी 'दंगल गर्ल' बबीता, बताया कैसे हो गया...

अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करेंगी ‘दंगल गर्ल’ बबीता, बताया कैसे हो गया ‘पहलवान’ से प्यार

नई दिल्ली। दंगल गर्ल बबीता फोगाट अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड विवेक सुहाग के साथ शादी करने का फैसला सुनाया। बबीता ने मंगलवार ट्वीट करते हुए अपने हमसफर की तस्वीर भी शेयर की। तस्वीर में विवेक बबीता के परिजनों के साथ खड़े हैं। बतीती ने कैप्शन में लिखा, ‘विवेक सुहाग जब आपको मेरे पिता से अशीर्वाद मिल जाए तो इसका मतलब है कि यह ऑफिशियल है। अब वक्त है कि दिलवाले अपनी दुल्हनियां को ले जाए।’ विवेक झज्‍जर जिले के गांव मातनहेल के मूल निवासी है। विवेक अब दिल्‍ली के नजफगढ़ में रह रहे हैं।
केसरी खिताब जीत चुके हैं बबीता के हमसफर साल 2018 में विवेक केसरी का खिताब भी जीत चुके हैं। वह भी पेशे से पहलवान हैं। बबीता के पिता महावीर फोगाट बताया कि शादी नंवबर के महीने में होगी। दोनों परिवार इस बंधंन से खुश हैं। साल 2010 में जब दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स हुईं थी तो बबीता ने ‘सिल्वर मेडल’ जीतकर पहली बार सुर्खियां बटाैरी थीं। उसके बाद साल 2014 में ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में बबीता ने ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम कर लिया। फिर 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में बबीता ने ‘सिल्वर मेडल’ अपने नाम किया था। बबीता द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट की बेटी तथा महिला पहलवान गीता फौगाट की छोटी बहन है।
बताया कैसे हो गया प्यार बबीता फोगाट ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू के दाैरान बताया कि कैसे विवेक के साथ हुई दोस्ती अचानक प्यार में बदल गई। बबीता ने कहा कि खिलाड़ी होने के चलते मैं 4-5 साल पहले विवेक सुहाग से मिली थी। उसके बाद धीरे-धीरे हमारे बीच दोस्ती हो गई। मुझे विवेक के स्वभाव के साथ ही दूसरों का आदर करने का तरीका व ईमानदारी काफी पसंद आई। हमारी मुलाकात दिल्ली ताज होटल में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस दौरान मेरी मॉसी भी साथ थीं। इसी दौरान हमारी दोस्ती प्यार में बदली। इसके बाद हमने अपने-अपने परिवार से रिश्ते को लेकर बात की और शादी करने की इच्‍छा जताई। 2 जून को ही दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। परिवार ने सहमति की मोहर लगाकर मुझे बड़ा तोहफा दिया

 फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम था दंगल। इस फिल्म में गीता फोगाट का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया था। वहीं, बबीता का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने निभाया। वहीं, इनके पिता का किरदार आमिर खान (Aamir Khan) ने निभाया था। बता दें कि उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट ने साल 2016 में शादी कर ली थी। उनके पति का नाम पवन सरोह है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments