Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEचिकित्सक व प्रधानाचार्य के बीच मारपीट में जबाबी मुकदमें

चिकित्सक व प्रधानाचार्य के बीच मारपीट में जबाबी मुकदमें

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में चिकित्सक (सर्जन) व प्रधानाचार्य के बीच हुए विवाद में जबाबी मुकदमे दर्ज कराये गये है| पुलिस ने जाँच पड़ताल शूरू कर दी| वही चिकित्सकों की एसोसिएशन ने उचित कार्यवाही ना होनें पर आन्दोलन की चेतावनी दी है|
अस्पताल के सर्जन डॉ0 गौरव मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा है कि मंगलवार को वह अपने आपरेशन थियेटर में रोज की तरह सर्जरी कर रहा था| लगभग 12:40 बजे चार व्यक्ति जबरन आपरेशन कक्ष में घुस गये| जिसमे से एक व्यक्ति चिल्ला-चिल्ला के कहने लगा की उसे अनिल कुमार सिंह कहते है|
मेरे मरीज से 400 रूपये की पर्ची कटवाने की हिम्मत कैसे हुई| मेरे रूपये वापस करो नही तो लाशें बिछ जायेंगी| तुम लोग मेरी  पंहुच को नही जानते यंहा सांसद व विधायक मेरे आगे पानी भरते है| अनिल कुमार के हंगामे से अफरा-तफरी का माहौल हो गया|
चिकित्सक का आरोप है कि सरकारी अभिलेख फाड़ने के साथ ही आपरेशन के चाकू से लेवा हमला और सीएमएस कमरे में घुसकर धमकी दी और चले गये| पुलिस में चिकित्सक की तहरीर पर
मुकदमा दर्ज कर लिया|
वही दूसरी तरफ से नगला हूसा निवासी उमादेवी पुत्री रामसरन कुशवाह ने दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि वह अपनी पैर की गांठ दिखाने गयी थी| आपरेशन के नाम से 800 रूपये मांगे व दवाई बाहर से लिख दी| बाहर गेट पर खड़े होकर जानकारी लेनी चाही तो डॉ0 गौरव मिश्रा ने छेड़छाड़ की| आरोप है की उमादेवी व उसके पिता रामसरन व प्रधानाचार्य अनिल सिंह के साथ मारपीट की| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया| 

वही तीसरा मुकदमा टीला मसेनी निवासी अनिल सिंह ने डॉ0 गौरव मिश्रा पर दर्ज कराया जिसमे उन्होंने जान लेवा हमला करना और सीएमएस के कमरे में बंधक बना लेनें आदि के आरोप लगाये है| पुलिस ने अनिल सिंह की तरफ से भी डॉ0 गौरव मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि मुकदमे दर्ज किये गये है| जाँच की जायेगी| जो सही होगा उसके हिसाब से कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments