Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोमवार को फर्रुखाबाद में जाने Petrol और Diesel के रेट

सोमवार को फर्रुखाबाद में जाने Petrol और Diesel के रेट

फर्रुखाबाद: देश में सोमवार को को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट अच्छे खासे बढ़ गए। आज फर्रुखाबाद में जहां भारत पेट्रोल के रेट  33 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई, वहीं डीजल के रेट में 86 पैसे प्रति लीटर की कमी रही। देश में रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं।
जानें आज के पेट्रोल और डीजल के रेट (today petrol and diesel rate)
फर्रुखाबाद में भारत पेट्रोल पंप पर 1 लीटर पेट्रोल (petrol) की कीमत 71.46 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल (diesel) 65.81 रुपये प्रति लीटर पर है। बीते दिन एचपी पेट्रोल की कीमत 1 लीटर पेट्रोल (petrol) की कीमत 71.13 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल (diesel) 66.67 रुपये प्रति लीटर पर थी।
जानें रोज सुबह
दाम सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रति दिन पेट्रोल रेट (petrol rate) और डीजल रेट (diesel rate) तय करती हैं। इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियमम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट (petrol rate) और डीजल रेट (diesel rate) में संशोधन करती हैं और जारी करती हैं।
कीमत तय करने का ये है आधार
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट (petrol rate) और डीजल रेट (diesel rate) रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।
पेट्रोल (petrol) में कितना हिस्सा टैक्स का
खुदरा बिकने वाले पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 प्रतिशत पेट्रोल (petrol) के लिए और 47.3 प्रतिशत डीजल (diesel) के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments