Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEखबर का असर: एसडीएम नें गठित की जाँच कमेटी

खबर का असर: एसडीएम नें गठित की जाँच कमेटी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन बीआरसी के सामने लावारिश पड़ी मिली सरकारी आयरन की गोली व छात्र प्रोफाइल किताबों के मामले में एसडीएम ने जाँच कमेटी गठित कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है|
कस्बे के बीआरसी के बाहर पड़ी मिली आयरन की गोली व छात्र प्रोफाइल पुस्तकों के मामले नें तूल पकड़ लिया है|जेएनआई पर बीते दिन प्रमुखता से यह समाचार प्रकाशित किया गया था| जिससे बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी| खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम अमृतपुर बसंत लाल गुप्ता ने संज्ञान लिया और शनिवार को जाँच कमेटी गठित कर दी|
जाँच कमेंटी में सीएचसी अधीक्षक डॉ० प्रमित राजपूत, नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य व प्रभारी निरीक्षक राजेपुर को रखा गया है|
एसडीएम ने जेएनआई को बताया कि जाँच कमेटी गठित की गयी है| जो दो दिन के भीतर रिपोर्ट भेजेगी| जाँच रिपोर्ट मिलने पर जिलाधिकारी को भेजी जायेगी| जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments