Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदर्जी की दुकान में घुसा ट्रक, दो गंभीर

दर्जी की दुकान में घुसा ट्रक, दो गंभीर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात एक दर्जी की दुकान में अनियंत्रित तरबूज से भरा ट्रक घुस गया | जिससे बड़ा हादसा टल गया|वही दो युवक घायल हो गये| गम्भीर रूप से घायल एक को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी प्रमोद तिवारी के पुत्र विक्की का जन्मदिन था| जिसमे शामिल होनें के लिए रात नौ बजे जन्मदिन में शामिल होने के लिए गये तकरीबन 10 युवक सड़क किनारे दर्जी गजराज कश्यप की दुकान में बैठे थे| उसी समय मोहम्मदाबाद की तरफ से तरबूज लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की कमानी टूट गयी और वह अनियंत्रित होकर बीती रात दर्जी की दुकान में घुस गया| जिसमें अन्य दो भाग गये लेकिन उसी गाँव का ही 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र राजेश शर्मा व इमरान पुत्र हमींम खान जख्मी हो गये|
गम्भीर रूप से जख्मी अभिषेक को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| ट्रक चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments