फर्रुखाबाद: ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के साथ दोस्ती करकर उसकी अश्लील फोटो खीचकर शातिर उसे ब्लेकमेल कर रहा है| घटना के सम्बन्ध में महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|
जनपद एटा के गाँव निवासी महिला के पति ने दर्ज करायी गये मुकदमे में कहा है कि बीते 13 अप्रैल 2019 को वह अपनी पत्नी के साथ कासगंज से कानपुर जाने के लिए ट्रेन पर बैठा| उसमे खुद को पीलीभीत निवासी मंजीत पुत्र बलिंदर सिंह बताने वाला युवक भी बैठा था|
शातिर युवक नें पहले महिला से दोस्ती की उसके बाद उसके साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर स्थित एक होटल में अश्लील फोटों खीचे| आरोपी अब फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर व्लेकमेल कर रहा है| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,406 व 67ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
महिला की अश्लील फोटो खीचकर शातिर कर रहा ब्लेकमेल
RELATED ARTICLES