Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपिता की डांट से खफा छात्र ने लगायी फांसी

पिता की डांट से खफा छात्र ने लगायी फांसी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) पिता की डांट से खफा छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हौर निवासी 19 वर्षीय केशव शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा ने 8 मई बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे अपने घर के कमरे के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी|परिजनों का कहना है कि जिस समय केशव ने फांसी लगायी उस समय उसके पिता शिव कुमार शर्मा खेत में गये हुए थे| घर पर केबल उसकी माँ नन्ही देवी घर पर अकेली थी| जब माँ की नजर पड़ी तो केशव कमरे में फांसी पर झूल रहा था| बेटे को फांसी पर झूलता देख माँ चीखपुकार करने लगी|चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा|केशव कस्बे के दयानन्द इंटर कालेज में कक्षा 9 का छात्र था|
थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments