फर्रुखाबाद:प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा में सभी वर्गों के एक जुट होकर शामिल होनें की सलाह दी गयी|
नगर के ब्राह्मण धर्मशाला में बुलाई गयी बैठक में 8 मई को आयोजित होने वाली शोभायात्रा पर गहन मंथन हुआ| जिसमे बताया गया कि शोभायात्रा ब्राह्मण समाज सेवा समिति के द्वारा निकाली जायेगी| शोभायात्रा पंडाबाग़ से शुरू होकर चौक,घुमना,होते हुए मित्तू कूंचा स्थित ब्राह्मण समाज धर्मशाला में प्रसाद वितरण के साथ समाप्त होगी| बैठक में आये लोगों से शोभा यात्रा में भीड़ बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गयी|
इस दौरान अध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ,महामंत्री रमेश अवस्थी,गिरीश चन्द्र दुबे,आदित्य दीक्षित,शैलेन्द्र दुबे,सरल दुबे,बॉबी दुबे,बॉबी मिश्रा,सुरेन्द्र पाण्डेय,राघव दत्त मिश्रा,प्रभात मिश्रा,रवि मिश्रा,रितेश शुक्ला,दीपक सारस्वत,विमलेश मिश्रा,गौरव मिश्रा आदि रहे|