फर्रुखाबाद: बीती रात संदिग्ध रूप से फांसी पर लटकी मिली ठेकेदार की हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा कर शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा कर दिया| इस दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की हुई|
शहर कोतवाली के आवास विकास स्थित एक नेत्र सर्जन के अस्पताल में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था| बीती रात भवन निर्माण ठेकेदार 50 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह की लाश फांसी पर लटकी मिली| संदिग्ध रूप से फांसी पर लाश लटकी मिलने से परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया| मृतक के भाई अमर सिंह ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी|
जिसमे उसने आरोप लगाया कि उसके काम का एक लाख रुपया बकाया था| जिसको चिकित्सक नही दे रहे थे| इसी रूपये के चक्कर में चिकित्सक के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों से हत्या करा दी| मृतक के परिजनों ने पुलिस से चिकित्सक को मौके पर बुलानें की मांग की| परिजनों ने आरोप लगाया की उनके मौके पर आने से पूर्व ही शव को नीचे उतार दिया गया|
आक्रोशित परिजन लोहिया अस्पताल में भडक गये| उन्होंने शव को ले जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया| जिससे परिजनों की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गयी| जबरन परिजन शव लेकर आवास विकास नेत्र सर्जन के अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया|
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने परिजनों को काफी समझा कर जाम खुला दिया| उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन शव पुन: लेकर लोहिया अस्पताल आ गये|सीओ सिटी रामलखन सरोज ने बताया कि तहरीर मिल गयी है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
हत्या का आरोप लगा नेत्र अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा
RELATED ARTICLES