उन्नाव:नामांकन के दौरान ताकत दिखाने के चक्कर में भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद साक्षी महाराज आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए। नामांकन जुलूस में अनुमति से कहीं अधिक वाहनों के शामिल होने पर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शनिवार को सादगी के साथ एक सेट पर्चा भरने वाले सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को नामांकन जुलूस के साथ दूसरा सेट दाखिल किया था। जुलूस के लिए केवल 13 वाहनों की अनुमति दी गई थी लेकिन, जब वह निकले तो वाहनों का लंबा काफिला था। जुलूस में सौ से अधिक वाहन शामिल हुए। गदनखेड़ा चौराहे के पास पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया। ललऊखेड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने साक्षी से अनुमति दिखाने के लिए कहा तो वह महज 13 वाहनों की अनुमति दिखा सके।
चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके बाद वीडियो रिकार्डिंग व्यूवर टीम को आचार संहिता उल्लंघन की तस्दीक करने को कहा गया। सुबह से शाम तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में मंथन चलता रहा। वीडियो रिकार्डिंग व्यूवर टीम ने देर रात आचार संहिता उल्लंघन की पुष्टि की। इसके बाद ललऊखेड़ा चौकी प्रभारी ने आचार संहिता के उल्लंघन की एनसीआर सदर कोतवाली में दर्ज कराई।