Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर शिक्षा अधिकारी का आदेश- भगवा रंग में रंगे स्कूलों को तत्काल...

नगर शिक्षा अधिकारी का आदेश- भगवा रंग में रंगे स्कूलों को तत्काल सफ़ेद करे

फर्रुखाबाद: चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के क्रम में नगर शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने भगवा रंग में रंगे बेसिक शिक्षा परिषद् के स्कूलों को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें सफ़ेद रंग में पोतने का आदेश किया है| हालाँकि फगवा रंग किस प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है इसे समझाने में वे नकामयाब है| वहीँ भाजपा के मंत्री ने आरोप लगाया है कि संजय शुक्ला भाजपा विरोधी है जो विपक्षियो के लिए काम कर रहे है|

जनपद फैजाबाद के मौलिक अधिकार पार्टी की प्रत्याशी कंचन यादव ने निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को एक शिकायत प्रेषित की जिसमे 13 बिन्दुओ लिखकर विभिन्न प्रकार के आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्शाते हुए उन्हें हटाने या मिटाने की मांग की| उस पत्र में 1 से 3 बिन्दुओ के मामले बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित है| इसमें उन्होंने स्कूलों में राजनैतिक पार्टियों के रंगों में रंगे भवन उनमे बच्चो को पढ़ाने के लिए अंकित प्रतीक चिन्ह भी अगर चुनाव चिन्ह से मेल खाते है तो उन्हें हटवा दिया जाए| अगर किसी दिवार पर हाथी या कमल बाना है टो उसे भी हटाया जाए| इसी पत्र का सन्दर्भ लेते हुए जिला निर्वाचन कण्ट्रोल रूम एवं शिकायत प्रभारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय स्कूलों में आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए निर्देशित किया| जिसके सापेक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में खंड शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित करते हुए पत्र लिख दिया| अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश का अनुपालन कराने के लिए नगर शिक्षा अधिकारी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए रातो रात भगवा स्कूलों को सफ़ेद पोतने के आदेश कर दिए| जेएनआई द्वारा ये पूछे जाने पर कि भगवा रंग किस पार्टी या पार्टी से सम्बन्धित झंडे का है तो वे सिरे से नकार गए कि उन्होंने कोई आदेश ही नहीं किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments