Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSईमानदार आश्वस्त हैं और भ्रष्टाचारी हमसे त्रस्त:मोदी

ईमानदार आश्वस्त हैं और भ्रष्टाचारी हमसे त्रस्त:मोदी

सहारनपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कस्बा नानौता में टीचर सुलेख विहार कालोनी के मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके विश्वास के कारण ही आज ईमानदार आश्वस्त हैं और भ्रष्टाचारी त्रस्त हैं। आपासे वादा करता हूं कि विकास को ब्याज सहित लौटाउंगा। यह चुनाव सिर्फ प्रधानमंत्री चुनने के लिए नहीं बल्कि देश के विकास का मुद्दा है। आपका चौकीदार आप सबके सामने पांच साल का ट्रैक रिकार्ड लेकर खडा है। विपक्ष के पास सिर्फ एक ही एजेंडा है और वह है मोदी को हटाओ। आज आतंकियों के आका को डर सता रहा है। यह चुनाव ही विकास को तय करेगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस टुकडे टुकडे गैंग का सम्मान करती है। विपक्ष को सेना और शौर्य पर भरोसा नहीं है।
यहां तो बोटी-बोटी करने वाले भी रह रहे है
पीएम मोदी ने कहा कि यहां तो बोटी-बोटी करने वाले भी रह रहे हैं। हम तो बेटी-बेटों को सम्‍मान देने वालों में से हैं। शायद मोदी का इशारा भी उसी तरफ था जिस तरफ पहली सभा में सीएम योगी ने अजहर मसूद के दामाम की संज्ञा दी थी।
यूपी में अब पलायन और भय खत्म
पीएम मोदी ने कहा कि कैराना में पहले दुकानों और मकानों पर कब्‍जे कर लिए जाते थे लेकिन यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद अब पलायन और भय खत्म हो चुका है। वोट बैंक की राजनीति की जा रही है। चौधरी अजित सिंह ने हदें पार कर दी है। अपने स्वार्थ के लिए आप पर हुए अत्याचारों को भूल गए हैं। इस चौकीदार को हटाने के लिए वे गली गली घूम रहे हैं। जिन्होंने उन्हें सम्मान दिलाया उनके प्रति कैसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वो। चौधरी चरण सिंह की आत्मा को इस समय दुख होता होगा। महामिलावटी लोग सत्ता में आ गए तो वे कैसा काम करेंगे, यह आप भी जानते हैं। किसान और नौजवानों को सम्मान ही हमारा ध्येय है।
मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक से मुक्ति दी
पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति देने का संकल्प है। उनका जीवन सुरक्षित करना चाहता हूं। सपा और बसपा शासनकाल में मुस्लिम बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बोटी बोटी करने वाले जिस पार्टी से, उस पार्टी की नीयत में ही खोट है। कांग्रेस के घोषणापत्र में अपराधियों को संरक्षण दिया गया है। बेटियों को जिंदा जलाने वालों को तो जमानत भी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों को कौन माफ करेगा। राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया था। इस चौकीदार को शौचालय का चौकीदार कहा जाता है, मेरे लिए तो यह भी सम्‍मान की बात है। कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया। लेकिन कांग्रेस की सोच करोड़ो चौकीदारों का अपमान है। मैंने कुंभ में सफाईकर्मियों का सम्मान किया तो बसपा प्रमुख मायावती ने इस पर भी राजनीति की।
हुकुम सिंह को बताया किसान नेता, लिया मृगांका का नाम
मोदी ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह ने जिंदगीभर समाज की सेवा की है। वह एक किसान नेता थे। मेरी बहन मृगांका यहां बैठी है। लोग हुकुम सिंह के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। कहा कि किसानों के सम्मान के लिए हम पूरी तरह समर्पित हैं।
गन्ना किसानों का बकाया कभी नहीं फंसेगा
मोदी ने कहा कि गन्ना किसानों को जल्द से जल्द बकाया मिले,इसका ध्‍यान योगी सरकार कर रही है। आगे भी इसका ध्यान रखा जाएगा। ऐसे प्रयोग किया जाएगा जिससे किसानों का बकाया फंसेगा ही नहीं। बसपा सरकार ने सहारनपुर में लकड़ी व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया। इस पूरे में विकास की नई धारा बहेगी। यह सामान्‍य नागरिक भी बदलाव महसूस कर रहा है। 11 अप्रैल को नए चौकीदार के लिए आपको वोट करना है। मिलावटी लोगों को वोट देने से बचे। इससे आपको नुकसान पहुंचेगा। जब आप मतदान करें तो याद रखें भाजपा को दिया गया आपका एक-एक वोट युवाओं के सपने को पूरा करेगा। किसानों का ध्यान रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments