Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबोरवेल मामला:रात भर सीमा बचाने को चलता रहा आपरेशन असीम,तड़के आगरा से...

बोरवेल मामला:रात भर सीमा बचाने को चलता रहा आपरेशन असीम,तड़के आगरा से सेना की पैरा फिल्ड यूनिट पंहुची

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते बुधवार को दोपहर बाद बोरवेल में गिरी बच्ची सीमा अभी तक बोरवेल से बाहर नही आ सकी है| रात भर सीमा को बचाने के लिए सेना का रेस्क्यू आपरेशन असीम चलता रहा लेकिन गुरुवार को खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू आपरेशन जारी है| वही आगरा से सेना की पैरा फिल्ड कम्पनी की टुकड़ी पंहुची और उसने भी रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया है|
बुधवार को दोपहर बाद ग्राम रसीदपुर में लगभग आठ वर्षीय सीमा अपने ताऊ महेश चन्द्र के बोरवेल की 60 फुट गहरी बोरवेल में अचानक गिर गयी थी|जिसके बाद से उसको बचाने का रेस्क्यू आपरेशन असीम जारी किया गया| पहले जेसीबी ने खुदाई शुरू की| लेकिन एक समय के बाद जेसीबी खुदाई करने में असमर्थ हो गयी|जिसके बाद सेना ने खुद हाथो से खुदाई शुरू की| लेकिन नीचे बालू खिसकने के डर से सेना ने अपनी आगरा से पैरा फिल्ड कम्पनी की टीम को मौके पर बुलाया गया|गुरुवार तडके लगभग 4 बजे आगरा से टीम घटना स्थल पर पंहुची और आपरेशन की रफ्तार को तेज किया| फ़िलहाल कल मासूम सीमा के बोरवेल में गिरने से लेकर अब तक खुदाई का कार्य चल रहा है| जिलाधिकारी मोनिका रानी,एसपी डॉ० अनिल मिश्रा आदि भी मौके पर मौजूद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments