फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) प्रसपा जिलाध्यक्ष के कोल्ड में बीती रात नौकरी करने आये गार्ड का शव कोल्ड मैनेजर के कार्यालय में लटका मिला| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने परिजनों ने शव छिनकर भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी 45 वर्षीय सुखेन्द्र सिंह बीते लगभग 6 वर्षों से प्रसपा जिलाध्यक्ष डॉ0 जितेन्द्र यादव के यंहा गार्ड की नौकरी करता था| सुखेंन्द्र के पुत्र कन्हैया लाल ने बताया कि चार साल पिता सुखेन्द्र ने उनके मेडिकल कालेज में गार्ड की नौकरी की| इसके बाद बीते दो वर्षों से उनके इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित कोल्ड में नौकरी कर रहे थे| लेकिन बीते दो वर्षों से उनकावेतन नही मिला था| जो लगभग 60 हजार रूपये हो गया था|
कन्हैया के अनुसार बीते शुक्रवार को कोल्ड मैनेजर का फोन आया और उन्होंने पुराना रुपया अदा करने का भरोसा दिया और पुन :नौकरी पर बुलाया|जिसके बाद सुखेन्द्र शुक्रवार की देर शाम लगभग 9 बजे कोल्ड में गार्ड की नौकरी करने चला गया|लेकिन सुबह घर नही पंहुचा|परिजनों को दोपहर लगभग डेढ़ बजे कोल्ड से सूचना मिली की सुखेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी प्रतिभा पुत्र कन्हैया आदि मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना पर सीओ राजवीर सिंह,प्रभारी निरीक्षक,एसएस आई राजेश कुमार कई थानों के फ़ोर्स के साथ पंहुचे|