अलीगढ़:पिछले दिनों राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने मैरिस रोड स्थित अपने आवास ‘राज पैलेस पर मीडिया के सामने भाजपाइयों के लिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने वाले दिए गए बयान पर अब चुनाव आयोग अंतिम फैसला लेगा। जिला प्रशासन ने बुधवार रात को ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट के साथ बयान का वीडियो व अखबारों में प्रकाशित खबरों की कटिंग भी लगाई गई है।
क्या था मामला
भाजपा ने 21 मार्च को सांसद सतीश गौतम को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया था। कुछ लोग भाजपा के इस फैसले का विरोध कर रहे थे। उसी दौरान राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह भी अलीगढ़ भ्रमण पर आए थे। सतीश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए कुछ लोग कल्याण सिंह के आवास पर पहुंच गए। सतीश गौतम के खिलाफ नारेबाजी की। उस दिन तो कल्याण सिंह ने कोई बयान नहीं दिया। अगले दिन फिर लोग सतीश का विरोध करने पहुंचे तो कल्याण सिंह ने मीडिया के सामने उन्हें समझाते हुए कहा कि हाईकमान के फैसले का स्वागत करें। हमें फिर से प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। मीडिया में मामला छा गया। निर्वाचन आयोग ने इस पर संज्ञान लेकर डीएम को फोन कर रिपोर्ट मांगी।
यह है डीएम की रिपोर्ट
डीएम ने बुधवार रात को ही इसकी रिपोर्ट आयोग को भेज दी है। इसमें उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह होली पर अलीगढ़ भ्रमण पर आए हुए थे। 23 मार्च को कार्यकर्ताओं व मीडिया कर्मियों के के सामने उन्होंने नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने का बयान दिया था। किसी सांविधानिक पद पर इस तरह का बयान देना उचित नहीं है। हालांकि इस दौरान वह निजी घर राज पैलेस पर रुके हुए थे। इस दौरे पर वह किसी सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है। अंतिम फैसला वहीं से होगा।