Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतालाब में डूबने से किशोर की मौत

तालाब में डूबने से किशोर की मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) दोस्तों के साथ तालाब के किनारे खेल रहा किशोर अचानक बत्तख पकड़ने के चक्कर में तालाब में चला गया| जिसमे उसकी डूबने से मौत हो गयी| परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम मुरान निवासी 11 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र सोनू घर के निकट बच्चो के साथ खेल रहा था|उसी दौरान अरुण अपने साथियों के साथ तालाब के निकट बत्तख पकड़ने चले गये|अरुण खुद ही तालाब के निकट घुस गया|जिससे गहरे पानी में जाने से अरुण की मौत हो गयी|परिजनों में कोहराम मच गया| परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments