गोवा के पहले सीएम के स्मारक के पास अंत्येष्टि
चार बार गोवा के सीएम और देश के रक्षा मंत्री रहे पर्रीकर का 63 वर्ष की उम्र में रविवार शाम अपने निवास पर अंतिम सांस ली थी। वह पिछले साल फरवरी से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। आईआईटी ग्रेजुएट पर्रीकर करीब दो दशक तक पणजी से विधायक रहे। उनकी अंत्येष्टि गोवा के पहले मुख्यमंत्री रहे दयानंद बांदोलकर के स्मारक के पास की गई। उनका भी अंतिम संस्कार यहीं किया गया था।
कार्यक्रम रद कर पणजी पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आज के कार्यक्रम रद कर मनोहर पर्रीकर के अंंतिम संस्कार से पहले पणजी पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने सीएम मनोहर पर्रीकर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
घर, भाजपा दफ्तर व कला अकादमी में लगी कतारें
पर्रीकर के अंतिम दर्शन के लिए डोना पौला स्थित निजी निवास, फिर पणजी स्थित भाजपा दफ्तर व बाद में कला अकादमी में लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। डोना पौला से सोमवार सुबह उनकी पार्थिव देह सुज्जित ट्रक में रखकर पांच किमी दूर पणजी के भाजपा कार्यालय लाई गई। यहां पीएम मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम मंत्रियों ने भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि दी। दोपहर बाद पार्थिव देह को पणजी की कला अकादमी ले जाया गया। यहीं से शाम 4 बजे अंतिम यात्रा शुरू हुई तो हजारों लोग प्रिय नेता को अंतिम बिदाई देने चल पड़े।

देश में रहा शोक, झंडे झुके रहे
पर्रीकर के निधन पर केंद्र सरकार ने सोमवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था। इसलिए देश की सरकारी इमारतों पर ध्वज आधे झुके रहे। सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें पूर्व रक्षा मंत्री पर्रीकर के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पीएम मोदी पणजी रवाना हुए। ज्ञात हो कि पर्रीकर के रक्षा मंत्री रहते ही 2016 में पीओके में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी।