Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS27 गिरफ्तार,1016 को 107/116 में पाबन्द करने की रिपोर्ट

27 गिरफ्तार,1016 को 107/116 में पाबन्द करने की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद:जनपद के विभिन्न थानो द्वारा अभियान चलाकर 1 वारंटी व 7 वाछिंत व 99 लीटर कच्ची शराब नाजायज एवं 13 अबैध असलाह व 10 जिन्दा कारतूस सहित 27 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।

  1. थाना मऊदरवाजा पुलिस एवं स्वाट टीम की सयुक्त टीमो द्वारा मऊदरवाजा थाना क्षेत्रान्तर्गत हैवतपुर गढिया तिराह के पास से अभिय़ुक्त 1. विमल कुमार 2. बादाम पुत्रगण मेवाराम निवासी पहाड़पुर वैरागत थाना शमसाबाद को मय 12 अदद अवैध असलह व 06 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
  2. थाना मेरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त दशरथ सिंह पुत्र रामसेवक के कब्जे से 01 अदद नाजायज बन्दूक व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पँजीकृत विधिक कार्यवाही की गयी।
  3. थाना कम्पिल पुलिस द्वारा अभियुक्त जयवीर सिंह पुत्र जोगराज सिंह के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब नाजायज बरामद कर धारा-60 आबकारी अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।।
  4. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र विनय कुमार के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब नाजायज बरामद कर धारा-60 आबकारी अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
  5. थाना जहानगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त बृजेश पुत्र राघवेन्द्र सिंह के कब्जे से 5 ली0 कच्ची शराब नाजायज बरामद कर धारा-60 आबकारी अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।।
  6. थाना मेरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त होरी लाल पुत्र सोबरन सिंह के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब नाजायज बरामद कर धारा-60 आबकारी अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।।
  7. कोतवाली फर्रूखाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त बृजेश पुत्र रामसेवक के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब नाजायज बरामद कर धारा-60 आबकारी अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।।
  8. कोतवाली फर्रूखाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त विजय ठाकुर पुत्र प्रयाग सिंह के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब नाजायज बरामद कर धारा-60 आबकारी अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।।
  9. कोतवाली फर्रूखाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त वीरपाल पुत्र रामभरोसे के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब नाजायज बरामद कर धारा-60 आबकारी अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
  10.  कोतवाली फर्रूखाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त रोहित राठौर पुत्र महेश चन्द्र आदि 01 नफर के कब्जे से ताश पत्ते व 920 रूपये बरामद कर धारा 13 जुआ अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
  11.  थाना कमालगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त इरशियाद पुत्र फैयाज के कब्जे से सट्टा पर्ची, कलम ,कार्बन टुकडा ,एक पैड व 980 रूपये बरामद कर धारा 13 जुआ अधिनियम पँजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
  12. जनपद के विभिन्न थानो द्वारा 22 अपराधियो के विरूध्द धारा-110 की कार्यवाही की गयी।
  13. जनपद के विभिन्न थानो द्वारा धारा-151 द0प्र0सं0 तहत 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
  14. जनपद के विभिन्न थानो 107/116 तहत 74 चालानी रिपोर्ट व 1016 व्यक्तियों को पाबन्द करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments