Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमॉक ड्रिल करा आग से बचने के सिखाये फार्मूले

मॉक ड्रिल करा आग से बचने के सिखाये फार्मूले

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से मॉक ड्रिल का रिहर्सल कराया गया| इसके साथ ही साथ आग लगने के दौरान तत्काल उस पर काबू करने के फार्मूले को भी बताया गया| क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर गैसिंगपुर स्थित इंडेंन बाटलिंग प्लांट में आफ-साइट इमरजेंसी प्लान रिहर्सल (मॉक ड्रिल) एवं कराइसिस ग्रुप बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा पंहुचे| जिसमे गैस आदि लाने-ले जाने का कार्य करने वाले ट्रक चालको को ट्रक में अचानक आग लगने के बाद उस पर जल्द से जल्द काबू पाने के तरीके बताये गये|
इस दौरान सीओ राजवीर सिंह,प्लांट मैनेजर विष्णु गोयल,विनोद सैनी फायर ब्रिगेड के भंवर सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments