Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEगुरुगाँव देवी मंदिर का गेट उखाड़ कर हजारों की चोरी

गुरुगाँव देवी मंदिर का गेट उखाड़ कर हजारों की चोरी

फर्रुखाबाद: बीती देर रात माता गुरुगाँव देवी मंदिर का गेट उखाड़ कर दानपत्रों को तोड़ा और उसमे रखे दानपात्र आदि तोड़ दिए और नकदी आदि चोरी कर ले गये|पुजारी ने बाद में पुलिस को सूचना दी|पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र स्थित गुरुगाँव देवी मंदिर के पुजारी अंकित पुत्र कैलाश निवासी लाल दरवाजा ने बताया कि उसके पिता मन्दिर के मुख्य पुजारी है|बीती रात लगभग 10 बजे मन्दिर के कपाट अंकित ने बंद किये और मन्दिर परिसर में बने कमरे में युवक आकाश के साथ सो गया| रात लगभग डेढ़ बजे खटपट की आबाज सुनकर उसकी आंख खुली तो देखा लगभग आधा दर्जन चोर मन्दिर के भीतर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे| उसने डायल 100 को कमरे के भीतर से ही फोन लगाया तो फोन नही लगा|चोरों के जाने के बाद वह बाहर निकला और उधर से गुजर रही डायल 100 को बताया| उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी|चोरों ने मन्दिर के पीछे का गेट उखाड़ दिया और उसके भीतर रखे दो दानपात्र तोड़कर उसमे रखी नकदी चोरी कर ले गये|पुलिस ने रात में ही मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक रस्तोगी ने जेएनआई को बताया कि बीते 12 फरवरी को दान पात्र खोला गया था| तब से नही खुला था| अभी पता नही है कि उसमे कितना पैसा था| पुलिस को तहरीर दे रहे है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments