Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटैम्पो चालक ने यातायात होमगार्ड को पीटा

टैम्पो चालक ने यातायात होमगार्ड को पीटा

फर्रुखाबाद:यातायात डियूटी में लगे होमगार्ड को टैम्पो चालक ने जमकर पीट दिया| जिससे होमगार्ड के हाथ और सिर में चोट लगी| पुलिस ने उसका मेडिकल कराया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बुढनपुर निवासी 38 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र अतर सिंह यातायात पुलिस में तैनात है| मंगलवार को दोपहर उसकी नेकपुर पुल के निकट तैनाती थी| जिसके चलते वह अपनी डियूटी पर मुस्तैद रहकर यातायात संचालित करा रहा था| तभी एक टैम्पो चालक ने गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी| होमगार्ड चन्द्रपाल के टोंकने पर उसने उसी का डंडा छिनकर जमकर पीट दिया|
घटना को अंजाम देकर शातिर चालक मौके से खिसक गया| पुलिस ने टैम्पो अपने कब्जे में ले लिया|घटना के बाद होमगार्ड का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| कर्नलगंज चौकी इंचार्ज हरीओम त्रिपाठी ने बताया की मारपीट की सूचना मिली है| वह अभी बाहर है| मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments