प्रधानाचार्य का कारनामा: फर्जी भवन दिखाकर बनवाया बोर्ड परीक्षा केन्द्र

Uncategorized

मैनपुरी: अब तक फर्जी छात्रवृत्ति हड़पने के तो तमाम मामले आपने सुने होंगे, लेकिन किसी दूसरे विद्यालय के भवन को अपने विद्यालय का बताकर धोखाधड़ी से बोर्ड परीक्षाओं का केन्द्र बनवा लेने का यह अनोखा मामला प्रकाश में आया है।

मामला विकास खण्ड घिरोर के नगला खुशाली मौजा कोसमा मुसलमीन के चौधरी राजाराम इंटर कालेज का है। इस विद्यालय के पास अपना कोई स्तरीय भवन नहीं है। यहीं पास में ही प्रगति जनकल्याण पब्लिक जूनियर हाईस्कूल भी है। उसमें पूर्व सांसद स्व. बलराम सिंह यादव की सांसद निधि से बढि़या भवन बना हुआ है।

चौ. राजाराम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने नगला खुशाली के प्रगति जनकल्याण पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के नाम से बने भवन को अपने विद्यालय का भवन बताकर बोर्ड का सेंटर बनवा लिया है।

प्रगति जनकल्याण पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने डीएम से इस मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सचिव, क्षेत्रीय सचिव से भी शिकायत की है।

जिला विद्यालय निरीक्षण कामता रामपाल ने बताया कि दोनों विद्यालयों से अलग-अलग भवन और जमीन के प्रपत्र मांगे गये हैं। धोखाधड़ी के प्रमाण मिलने पर परीक्षा केन्द्र तो निरस्त किया ही जायेगा, साथ ही प्रधानाचार्य और प्रबंधक के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। चौ. राजाराम इंटर कालेज के प्रबंधक धर्मवीर राही का कहना है कि डीआईओएस ने पूरी जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र बनाया है।