Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब ठेके के सामने राजमित्री ने दम तोड़ा

शराब ठेके के सामने राजमित्री ने दम तोड़ा

फर्रुखाबाद:शराब ठेके के सामने राजमित्री ने दम तोड़ दिया| पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट तिराहे पर देशी शराब का ठेका है| जिसके सामने गुरुवार को सुबह एक 45 वर्षीय एक शख्स की लाश पड़ी देखी गयी| जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी| लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पायी थी| इसके बाद पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल में रखा दिया|
जानकारी मिलने पर कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला राजन नगला निवासी सुनील कुमार लोहिया अस्पताल पंहुचे और मृतक की शिनाख्त अपने भाई 45 वर्षीय अजय पुत्र लज्जाराम के रूप में की| सुनील ने बताया की अजय राजमित्री का काम करता था और शराब पीने का आदि था| बीबीगंज चौकी इंचार्ज गजेन्द्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments