Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सबारों की मौत,एक गम्भीर

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सबारों की मौत,एक गम्भीर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)तिलक समारोह में शामिल होकर आ रहे एक ही बाइक पर सबार तीन के अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी| जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गयी| वही एक की हालत गम्भीर बनी हुई है|
जनपद शाहजंहापुर के मिर्जापुर नगला रामदयाल निवासी 35 वर्षीय बलवीर पुत्र भगवंत,38 वर्षीय रामशंकर पुत्र जमादार व 40 वर्षीय नन्कू पुत्र हेमराज एक बाइक पर सबार होकर जनपद एटा के सुदायन धौलपुर निवासी भोगराज के भतीजे के तिलक समारोह में शामिल होने गये थे| जंहा से तीनो एक ही बाइक से सबार होकर आ रहे थे| जब वह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेड़ी कोन कम्पिल-कायमगंज के निकट से गुजर रहे थे तभी उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बलवीर,रामशंकर की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि ननकू गम्भीर रूप से जख्मी हो गया|
घटना की सूचना कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम के साथ कस्बा चौकी इंचार्ज बलराज भाटी के साथ ही डायल 100 के सिपाही शैलेंद्र कुलदीप भी मौके पर आ गये| उन्होंने सभी को सीएचसी भेजा| पुलिस को वाहन का पता नही चला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments