फर्रुखाबाद:दो दिवसीय दौरे पर आये राजस्व सचिव एंव नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने विद्युत विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई कमियां दिखायी दीं जिन्हें दुरूस्त कराये जाने के लिए अधिशाषी अभियता को दिये। उन्होंने साफ़ कहा की यदि निर्देशों पर अम्ल नही हुआ तो कार्यवाही की जायेगी|
सोमवार को भोलेपुर स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले बिल जमा होने वाले काउंटरों की जानकारी ली। लाइनों मे लगे लोगों ने सचिव को बताया कि कई घंटो से हम लोग लाईन में लगे हैं कनेक्टिविटी न होने के बाद कर्मचारी कहके काम बंद कर देते हैं। इस पर सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि ठेकेदार को बुलाकर सरवर ठीक करायें यदि वह ऐसा नहीं करता तो तुरंत कार्यवाई करें। लाईन में लगे बुजुर्गो के बैठने की व्यवस्था करायें। उन्होंने निर्माणाधीन अधीक्षण अभियंता कार्यालय को देख नाराजगी जाहिर की। कार्य पूर्ण करने की अवधि के बारे में अधीक्षण अभियंता कोई जवाब नहीं दे सके। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और डीएम व सीडीओ से देखने को कहा। इस दौरान बात सामने आयी कि कई बार समय अवधि को बढ़ाया गया, लेकिन काय पूर्ण नहीं हुआ। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। रिपोर्ट 11 न दिखाये जाने पर अधिशाषी अभियंता शहरी पंकज अग्रवाल से नाराजगी जाहिर की।
उन्होने कहा कि आरएपी-ओआरपी केंद्र क्यों नहीं बनाया है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के होने से कई सेंटर खोले जा सकते हैं। जिससे उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी एक ही जगह से प्राप्त हो सकती है। इस दौरान डीएम मोनिका रानी, सीडीओ अपूर्वा दुबे, कानपुर से आये अधीक्षण अभियंता अमित वाष्र्णेय,अधीक्षण अभियंता ए.के.श्रीवास्तव, एसडीएम अमृतपुर ईशान्त प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने उप कृषि निदेशक कार्यालय का भी निरीक्षण किया।