Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEप्रसूता की मौत में आरोपी फर्जी चिकित्सक पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रसूता की मौत में आरोपी फर्जी चिकित्सक पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:प्रसब के बाद अचानक हालत बिगड़ने पर प्रसूता की मौत हो गयी| परिजनों ने घटना के सम्बन्ध में कोतवाली में अस्पताल के चिकित्सक व मैनेजर सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे पुलिस ने आरोपी कथित चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया|
थाना अमृतपुर के कस्बा निवासी प्रेमकिशोर अवस्थी ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था की बीते 5 नवम्बर को अपनी पुत्रबधू पूजा पत्नी प्रशांत अवस्थी को प्रसब कराने के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था| जिसमे महिला चिकित्सक ने बताया की अभी प्रसब में कुछ घंटे का समय है| उसी दौरान निजी अस्पताल के दलाल उससे मिले पर उसको गुमराह करके केलादेवी अस्पताल ले गये| जंहा अस्पताल में चिकित्सक मौजूद नही थे| जिस पर अस्पताल के मैनेजर साबिर ने डॉ० केएम गुप्ता को बुला लिया| जब केएम गुप्ता से प्रसब ना कराने की बात की तो अस्पताल की कर्मी माधुरी शुक्ला पत्नी प्रकाश चन्द्र शुक्ला व शिवानी पत्नी गिरीशचन्द्र ने उन्हें भरोसा दिया की प्रसब ठीक होगा|
कुछ देर बाद अस्पताल के चिकित्सक केएम गुप्ता, प्रबन्धक शाबिर,माधुरी व शिवानी आदि आपरेशन कक्ष में चले गये| कुछ देर बाद पूजा ने आपरेशन से पुत्री क जन्म दिया| जिसके बाद पूजा को रक्तस्राव शुरू हो गया और पूजा की मौत हो गयी| पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सक केएम गुप्ता,प्रबन्धक शाकिर, अस्पताल कर्मी शिवानी व माधुरी के खिलाफ धारा 304-A,506,504 के तहत मुकदमा दर्ज किया था|
घटना के तकरीबन डेढ़ महीने के बाद थाना अमृतपुर पुलिस को सूचना मिली की पूजा के मामले में नामजद आरोपी फर्जी चिकित्सक कृष्ण मुरारी गुप्ता तहसील अमृतपुर में आया हुआ है| जिसके बाद अमृतपुर थाना पुलिस ने उसे दबोच कर शहर कोतवाली पुलिस को सौप दिया| शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने जेएनआई को बताया की आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments