Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEनवजात की हत्या कर शव नाले में फेंका

नवजात की हत्या कर शव नाले में फेंका

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)जिला प्र्शासन के लाख प्रयास के बाद भी नवजात शिशुओं की हत्या का सिलसिला जारी है| बीते दिनों ही एक नवजात शिशु का शव मिला था| वह मामला अभी तक चर्चा में ही था कि एक और शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| घटना की सूचना पर बाल कल्याण समिति भी मौके पर आ गयी पड़ताल की| नवजात की हत्या मुंह-नाक दबाकर की गयी थी|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यामा गेट पर सुबह सफाई कर्मी ने नवजात शिशु का शव नाली में पड़ा देखा गया| जिसकी खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी| देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी| सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट संजीब गंगवार व पुलिस मौके पर आ गयी| उन्होंने पड़ताल की| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| शव का पोस्टमार्टम डॉ० विकास पटेल ने किया| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवजात की नाक-मुंह दबाकर हत्या की गयी थी| उसके बाद उसे नाली में फेंका गया था|
सीसीटीवी से खुलेगा राज
जिस जगह श्यामा गेट पर नवजात बालक का शव नाली में पड़ा मिला था| उसी के निकट ही एक जगह सीसीटीवी लगे है| जिससे उसकी फुटेज के माध्यम से ही आरोपियों तक पंहुचने में आसानी होगी| पुलिस व बाल कल्याण समिति सीसीटीवी खंगालने में लगी है| नगर के राका टेंट हॉउस के सामने कायमगंज-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर कुछ दिनों पहले एक नवजात शिशु पड़ा मिला था|
प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| जाँच की जा रही है| रिपोर्ट आने पर कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments